Monsoon Update : यूपी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में 30 की रात से दो अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार

यूपी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में 30 की रात से दो अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार

Regional

लखनऊ। मानसून इस समय चला-चली की बेला में है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ता और डेरा डालने के आसार बढ़ गए हैं। बता दें कि बीते 30 सितंबर की रात से दो अक्तूबर तक बारिश की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताया कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह से ज्यादा ठहर सकता है।

राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को दोपहर में शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। हजरतगंज, गोमतीनगर, राजाजीपुरम में बारिश हुई, तो बाकी जगह सूखा रहा। अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसी वजह से कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई।

Compiled: up18 News