मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम बताई, कई चौंकाने वाले नाम

SPORTS

रोहित और यशस्वी को बनाया ओपनर

यशस्वी जयसवाल भले ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन कैफ ने उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए चुना। तीसरे और चौथे नंबर का स्थान बल्लेबाजी में बिना किसी बहस के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को दिया गया। नंबर 5 पर, कैफ ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को चुना। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत का सिलेक्शन किया है।

रिंकू सिंह समेत इन्हें किया बाहर

सबसे चौंकाने वाली बात है कि मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया है। पिछले कुछ समय से रिंकू टी20 में दुनिया के बेस्ट फिनिशर बनकर सामने आए हैं। भारत के लिए 176 की स्ट्राइख रेट से 356 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम में शुभमन गिल को भी शामिल नहीं किया है। विकेटकीपिंग में ईशान किशन, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को भी बाहर रखा है। आईपीएल से पहले जितेश भारत के लिए कीपिंग कर रहे थे।

रियान पराग का नाम चौंकाने वाले

मोहम्मद कैफ ने आईपीएल 2024 में कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रखा है। रियान ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने शिवम दुबे को भी चुना है। गेंदबाजी में कुलदीप और चहल दोनों टीम में हैं तो जडेजा और अक्षर को भी शामिल किया है।

मोहम्मद कैफ की भारत के लिए टी20 विश्व कप टीम:

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग और मोहम्मद सिराज।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.