नई दिल्ली। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों को बढ़ाने का एलान किया है. किसान विकास पत्र (KIsan Vikas Patra), पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Deposit Schemes) एनएससी ( NSC) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च तक के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि पीपीएफ ( PPF) सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samridhi Yojana) पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
PPF, सुकन्या योजना पर नहीं बढ़ी ब्याज दरें
वित्त मंत्रालय ने जनवरी से अप्रैल तिमाही के लिए पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेकरिंग डिपाजिट पर 5.80 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है.
रेपो रेट बढ़ने के बाद बढ़ी ब्याज दरें
आरबीआई ने लगातार पांच बार अपनी मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद पॉलिसी रेट्स रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. 8 दिसंबर को रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद 2022 में रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो चुका है.
– up18 News