आगरा कॉलेज में MLC विजय शिवहरे ने किया छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण

विविध

आगरा कॉलेज, आगरा में आज उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए “स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन योजना” के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे।

ये स्मार्ट फोन आगरा कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जा रहे हैं। इसमें शासन द्वारा आगरा कॉलेज के 962 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हे विभिन्न कार्य दिवसों में स्मार्ट फोन प्रदान किए जायेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विजय शिवहरे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को सशक्त बनाने में डिजिटल डिवाइस का महत्वपूर्ण योगदान है । देश आगे बढ़ाने व युवाओं को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, इसका दायित्व छात्र-छात्राओं पर है। उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए संपर्क, संवाद व समन्वय पर जोर दिया।

प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने कहा कि डिजिटल यंत्र जितने टाइम सेवर हैं उतने‌ ही टाइम किलर भी हो सकते हैं। शासन ने स्मार्ट फोन के रूप में जो डिवाइस आपको उपलब्ध कराई है, आप सभी को उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

अतिथियों का आभार डा उमेश शुक्ला ने तथा संचालन डा यशाश्चिता चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रो केडी मिश्रा, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो गीता महेश्वरी, डा चंद्रवीर सिंह, डा दीपाली सिंह, डा फिरोज अंसारी, डा डीपी सिंह, अर्चना यादव, डा अविनाश जैन, डा निखिलेश, डा कृष्णवीर सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.