राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के कोटड़ी में कोयला भट्टी से गुरुवार को हड्डियां मिली थीं. पुलिस और रिश्तेदारों ने तब ये अंदेश जताया था कि ये हड्डियां इलाके की एक नाबालिग लड़की की हैं. नाबालिग लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या की गई.
भट्टी के पास से एक कड़ा भी मिला था, जिसके बारे में परिवार का कहना था कि ये कड़ा लड़की का ही है. अब इसी नाबालिग लड़की का सिर पुलिस ने बरामद किया है.
नरसिंहपुरा कोयला भट्टी से क़रीब तीन किलोमीटर दूर पुलिस ने एक तालाब से सिर, पैर और शरीर के कुछ अन्य भाग भी बरामद किए गए हैं.
भीलवाड़ा ज़िला पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि “नाबालिग का सिर, एक हाथ और पैर पुलिस ने बरामद किए हैं. अभी कपड़े बरामद नहीं हुए हैं.”
अजमेर रेंज के आईजी का कहना है कि “हम प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए सारी जानकारी सबके साथ साझा करेंगे.”
इस मामले में जांच अधिकारी डीएसपी श्याम सुंदर ने के अनुसार “अभियुक्तों ने नाबालिग से रेप के बाद उसकी हत्या की है. इस मामले में दो घंटे बाद बड़ा अपडेट भी पुलिस की ओर से जारी किया जाएगा.” सिर मिलने के सवाल पर डीएसपी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
कोटड़ी थाना इलाक़े के नरसिंगपुरा के जंगल से गुरुवार कोयला भट्टी से पुलिस ने चार अभियुक्त हिरासत में लिए थे. पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ में अभियुक्तों ने रेप के बाद हत्या करना कुबूल किया है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर नाबालिग का सिर और शरीर के अन्य हिस्से बरामद कर लिए हैं.
Compiled: up18 News