McDonald एक बार फिर विवादों में, मामला गर्भवती मादा सुअरों से जुड़ा

Business

पिज्जा-बर्गर वाली जानी-मानी फास्टफूड चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald) एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला गर्भवती मादा सुअरों से जुड़ा है। विवाद प्रतिष्ठित निवेशक कार्ल आइकॉन (Carl Icahn) द्वारा मैकडॉनल्ड्स के एनिमल वेलफेयर पर उठाए गए सवालों से शुरू हुआ है।

का कहना है कि मैकडॉनल्ड्स जानवरों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है। खासकर सुअरों के साथ। अदरअसल, पिग वेलफेयर के मुद्दे से आइकॉन काफी जुड़े हुए हैं। आइकॉन ने कहा कि मैकडॉनल्ड्स अपनी फूड चेन में उपयोग होने वाले सुअरों (Pigs) के साथ बुरा बर्ताव कर रहा है। आइकॉन ने आरोप लगाया कि कंपनी गर्भवती मादा सुअरों को छोटे-छोटे कैरेट्स में बंद करके रखती है, जो कि जानवरों के साथ काफी बदतर व्यवहार है।

सुअरों के पास होता है अच्छा दिमाग और कर सकते हैं फील

आइकॉन ने पिछले हफ्ते न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं इन जानवरों के बारे में इमोशनल हो जाता हूं और इनका अनावश्यक कष्ट आपको सोचने को मजबूर करता है। सू्अर के पास एक अच्छा दिमाग होता है और यह एक अनुभव कर सकने वाला जानवर है।’ उन्होंने कहा कि मैकडॉनल्ड्स अपनी फूड चेन में सुअरों के साथ ठीक व्यवहार करने के अपने वादे पर खरा नहीं उतरा है। आइकॉन ने अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के सभी पोर्क सप्लायर्स (सुअर का मांस सप्लाई करने वालों) से कैरेट फ्री पोर्क की तरफ जाने को कहा है।

दो लोगों को कंपनी के बोर्ड में बैठाना चाहते हैं आइकॉन

आइकॉन दो लोगों को मैकडॉनल्ड्स के बोर्ड में बैठाना चाहते हैं। फास्ट फूड चेन द्वारा जारी किये गए एक बयान के अनुसार साल 2022 की सालाना बैठक में चुनावों के लिए Leslie Samuelrich और Maisie Ganzler के नाम का प्रस्ताव दिया है।

साल 2012 में कंपनी ने किया था वादा

यहां बता दें कि मैकडॉनल्ड्स ने साल 2012 में कैरेट में गर्भवती मादा सुअरों को रखने वाले सप्लायर्स को सुअर के मांस का ऑर्डर नहीं देने का वादा किया था। कंपनी ने कहा कि इसके बाद से अमेरिका के एक तिहाई पोर्क सप्लायर्स (pork suppliers) ने ग्रुप हाउसिंग प्रणाली को अपना लिया। कंपनी ने कहा कि उसका अनुमान है कि वह इस साल तक 85 से 90 फीसद पोर्क इन्हीं सप्लायर्स से लेगा।

कंपनी ने कहा कि साल 2024 तक वह फूड चेन में इस्तेमाल होने वाला सारा पोर्क इन्हीं सप्लायर्स से खरीदेगा। मैकडॉनल्ड्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह इंडस्ट्री के मानकों में सुधार की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन मिस्टर आइकॉन जैसों की मांग अनुचित है।

आइकॉन के पास हैं कंपनी के सिर्फ 200 शेयर

बता दें कि कार्ल आइकॉन वॉल-स्ट्रीट के जाने-माने निवेशक हैं और खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। आइकॉन की बेटी एक एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट है और इसके चलते आइकॉन भी एनिमल वेलफेयर को लेकर चिंतित रहते हैं। हालांकि, उनके पास मैकडॉनल्ड्स के सिर्फ 200 शेयर हैं, जिनकी कीमत केवल 50,000 डॉलर है और वे दो लोगों को कंपनी के बोर्ड में बैठाने की मांग कर रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स ने यह भी कहा कि आइकॉन के पास Viskase के अधिकांश शेयर हैं, जो पोर्क और पॉल्ट्री इंडस्ट्री के लिए सप्लायर का काम करती है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.