आगरा नगर निगम अधिकारियों से बोले महापौर नवीन जैन, मुझे परिणाम चाहिए कोई भी कारण नहीं सुनना

स्थानीय समाचार

आगरा: महापौर नवीन जैन ने नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में निगम अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की इस मैराथन बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश विभाग शहर की स्ट्रीट लाइटें और साफ-सफाई पर विशेष जोर रहा

महापौर नवीन जैन ने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि दीपावली का त्यौहार आ रहा है सनातन संस्कृति का यह सबसे बड़ा पर्व होता है हर कोई अपने घरों पर दीपोत्सव करता है और नगर निगम भी इसमें अपनी भूमिका निभाए। यदि सड़कों पर अंधेरा रहेगा तो इसमें नगर निगम की छवि धूमिल तो होगी ही साथ-साथ प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल होगी सभी अधिकारी कान खोल कर सुन लें कोई भी गली किसी के भी घर के बाहर जो भी स्ट्रीट लाइट लगी हुई है वह बंद ना मिले साथ ही साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दीपावली पर सब लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं जिसके दौरान प्रतिदिन में आने वाले कूड़े कचरे से अतिरिक्त कूड़ा कचरा गंदगी निकलती है किसी भी घर के बाहर कचरा ना मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए आगामी समय में नगर निकाय के चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं यह आपकी भी परीक्षा का समय है क्योंकि जो 5 साल आपने जो सेवा की है शहर के लोगों की उस के रूप में क्षेत्रीय पार्षद जो भी होंगे वह उसी हिसाब से जीतकर आएंगे यदि यह सभी पुनः जीत कर आते हैं तो आप अपने सेवा कार्य में सफल होंगे

इस समय एक समस्या हम सभी के सामने बनी हुई है जो कि आपातकाल जैसी स्थिति है गाय हमारी माता होती है सनातन परंपरा में गाय का बहुत महत्व है लेकिन वर्तमान परिवेश में गायों को एक लंपी वायरस नामक बीमारी से जूझना पड़ रहा है इसके लिए नगर निगम द्वारा उचित व्यवस्था की जाए जितनी भी गाय मृत हैं उनको अति शीघ्र वहां से उठा लिया जाए अन्यथा वह और भी जीवित पशुओं को वायरस से ग्रसित कर सकती हैं यदि कोई भी गाय लंपी वायरस से ग्रसित सड़क पर मृत अवस्था में मुझे प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी समझ लें उनकी खैर नहीं

नगर निकाय के चुनाव नजदीक हैं सभी अधिकारी समझ लें कि वह अपने सभी विभागों के नीचे से नीचे कर्मचारियों को साफ निर्देशित कर दें उन सभी के लिए यह समय चुनौतियों का समय है कोई भी लापरवाही किसी भी रुप से बर्दाश्त नहीं की जाएगी अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों का मैं सम्मान करूंगा।

जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होना है उसके लिए भी आपको तैयारी करनी है दीपावली पर्व और चुनाव का समय इन दोनों समय में यदि आपने मेहनत कर ली तो स्वच्छता सर्वेक्षण में आपको बहुत मदद मिलेगी ।

शहर में जितने भी डलाबघर हैं वह सभी साफ और कूड़े से मुक्त रहें और जहां जिन जिन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है उसको और सुव्यवस्थित तरीके से कार्य कराएं ताकि लोग कूड़ा सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर ना हों।

नगर निगम में इस समय पर्याप्त सफाई कर्मचारी हैं संसाधन भी पूर्ण हैं इसलिए उन सभी कर्मचारियों और संसाधनों का जो उपयोग है उसका शत-प्रतिशत रूप से हमें सदुपयोग करना है संसाधन के अभाव का बहाना किसी भी रूप से नहीं चलेगा

4200 कर्मचारी कार्य पर दिखने चाहिए कोई भी कर्मचारी अपने घर ना बैठे
सभी ZSO क्षेत्रों में निकले और निरीक्षण करें सारी व्यवस्थाओं का।

बबाग कंपनी द्वारा जो कार्य किया जा रहा है निश्चित ही वह कार्य सराहनीय है परंतु अभी काफी ऐसे स्थान हैं जहां पर मेहनत करने की आवश्यकता है बवाग कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए महापौर नवीन जैन ने कहा कि यदि तुम्हें मेन पावर बढ़ाने की आवश्यकता है तो बढ़ा ले सुपर सकर मशीन को भी बढ़ाने की जरूरत है 2 महीने और शेष है उसके बाद आपकी परीक्षा है यदि इस परीक्षा में आप खरे उतरते हैं तो शहर की जनता के साथ-साथ मैं भी आपकी पीठ थपथपाउगा

दीपावली पर शहर में प्रदूषण होने की संभावना है इस विषय पर भी सभी अधिकारी अपनी नजर बनाए रखें प्रदूषण किस प्रकार से हम नियंत्रण कर सकते हैं उस बिंदुओं पर भी कार्य करने की आवश्यकता है यदि पानी का छिड़काव नियमित रूप से चलेगा तो निश्चित ही प्रदूषण में कमी आएगी और शहर में धुंध कम दिखाई देगी। पेड़ों की धुलाई के साथ-साथ जो पेड़ शहर में काफी विशाल मात्रा में बढ़ गए हैं उनकी साइड की छटाई करना भी आवश्यक है

इसके बाद महापौर ने निर्माण से संबंधित अधिकारियों से भी वार्तालाप करते हुए कहा कि शहर में ऐसे बहुत सारे कार्य चल रहे हैं जिनका ठेकेदारों ने वर्क आर्डर तो ले रखा है अपितु कार्य शुरू नहीं किया है यदि उन्होंने कुछ भी कार्य शुरू नहीं किया है तो उन कार्यों को अभी रुकवा दिया जाए और जिन ठेकेदारों ने कुछ कार्य शुरू कर दिया है अथवा सड़क को खोद के डाल दिया है तो उनको कार्य के लिए अति शीघ्र करने के लिए निर्देशित करें ताकि चुनाव के दौरान मेरे किसी भी पार्षद को खुदी हुई सड़क की वजह से हारना ना पड़े क्योंकि ठेकेदार मनमानी करते हैं पैसों का बहाना देते हैं उन्हीं ठेकेदारों से काम लिया जाए जिनको अभी पैसों की आवश्यकता ना हो और कार्य पूर्ण कर सकें कोई भी कार्य छूटना नहीं चाहिए यह स्पष्ट रूप से महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया ।

महापौर ने जल निगम के अधिकारियों के लिए भी कहा कि जल निगम वालों के द्वारा नगर निगम की छवि बहुत धूमिल हो रही है नगर निगम द्वारा सड़कें बनाई गई और जल निगम वालों ने अपनी पाइप लाइन डालकर उन सड़कों को पूरी तरीके से खोद डाला और बनाने के नाम पर ऐसी बनाई है इस बारिश में सारी सड़कें उड़ गई उसकी द्वारा सड़क बनाना नगर निगम का कार्य बदनामी नगर निगम की होती है कि इतनी जल्दी सड़क कैसे खराब हो गई तो नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह जल निगम से संपर्क करें और उनको इसका विषय के बारे में अवगत कराएं

महापौर नवीन जैन ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि गृहकर स्वामियों को किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए जितने भी नोटिस अभी तक जा चुके हैं कल सदन में उन सभी को निरस्त किया जा चुका है और आगामी कोई भी नोटिस नहीं निकलना चाहिए क्योंकि आगामी नगर निकाय चुनाव में किसी भी तरह से गृह कर स्वामियों में निगम के विरुद्ध अथवा शासन सरकार के विरुद्ध कोई भी नाराजगी दिखनी नहीं चाहिए

सभी जोनल इंचार्ज अपने जोन कार्यालय पर बैठे हैं और आम जनमानस की जो भी मूलभूत सुविधाएं उनका प्रतिदिन निस्तारण करें जिस दिन जो समस्या आई है उसी दिन 24 घंटे के अंदर उसकी समस्या का समाधान हो जाना चाहिए और हर 2 दिन बाद समाधान समस्त समस्याओं का समीक्षा बैठक अपने जोनल अधिकारियों के साथ में लेना शुरू कर दें

आवारा पशु कुत्ते जो भी सड़कों पर या कॉलोनियों में घूम रहे हैं उनको पकड़ने के लिए भी टीम का जल्दी गठन कर देना चाहिए मृतक जानवरों को तत्काल उठाने की व्यवस्था कराई जाए, काजी हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है वहां उनकी व्यवस्था करें तथा जो स्वस्थ गाय हैं उनके पास में कोई भी बीमार गाय नहीं होनी चाहिए माननीय मुख्यमंत्री जब 20 घंटे कार्य कर सकते हैं तो हम लोग भी कम से कम 16 घंटे तो कार्य कर ही सकते हैं सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन सभी को सफल बनाएं

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.