मथुरा/वृंदावन: मंडलायुक्त ने किया आवासीय योजना का शुभारंभ, 121 प्लाटों का लॉटरी से होगा आवंटन

स्थानीय समाचार

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत जैत में गोविन्द विहार आवासीय योजना लेकर आया है। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को इस आवासीय योजना की लॉन्चिंग की।

मंडलायुक्त ने इस मौके पर कहा कि यह योजना श्री बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी। इससे क्षेत्र में सुनियोजित विकास को गति मिलेगी।

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से गोविंद विहार आवासीय योजना की पंजीकरण प्रक्रिया को ओपन कर दिया गया है। उक्त योजना में 121 आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। योजना में 3 प्रकार के भूखंड है, जिसमें 90 से 150 वर्गमीटर के 89 प्लॉट, 151 से 235 वर्गमीटर के 22 प्लॉट तथा 330 वर्गमीटर के 10 प्लॉट है। उक्त योजना 24150 वर्गमीटर पर लॉन्च की गई है।

मंडलायुक्त ने बताया कि फरह स्थित आवासीय योजना नए साल में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हनुमत विहार आवासीय योजना काफी सफल रही है। रुक्मणि विहार के बाद विकास प्राधिकरण दो योजनाएं लाया है।

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लैण्ड पूलिंग स्कीम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम जैत स्थित करीब 27 हेक्टेयर भूमि पर गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इसमें आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक, सामुदायिक भूखण्ड, ईडब्लूएस/एलआईजी भवन विक्रय किए जाएंगे। इस योजना के लिए भूमि राजस्व ग्राम जैत के भू स्वामी/काश्तकारों से ली गयी है, जिसमें 10 भूस्वामियों से विकास अनुबन्ध किया गया है।

इस विकास अनुबंध के अनुरूप गोविंद विहार आवासीय कालोनी के 26.85 प्रतिशत विकसित भूखण्ड प्राधिकरण के स्वामित्व/अधिपत्य में रहेंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के पंजीकरण 30 नवंबर 2024 से प्रारम्भ होकर 31 दिसम्बर 2024 (समय सांय 6.00 बजे) तक कराए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि योजना में भूखण्ड आवंटन के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है। एक परिवार के मात्र एक सदस्य द्वारा ही एक भूखण्ड के लिये आवेदन किया जाएगा। परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं उनके अवयस्क बच्चे हैं। साथ ही आवेदकों से प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि परिवार से एक व्यक्ति द्वारा एक भूखण्ड के लिये फार्म भरा जा रहा है। यदि आवंटन उपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आता है कि उक्त परिवार में एक से अधिक व्यक्ति को आवंटन हुआ है तो उनके उक्त समस्त आवंटन का निरस्त कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि योजना में 121 आवासीय भूखण्ड हैं जिन्हें 3 श्रेणी (आर- वन् में 89 भूखंड 90 से 150 वर्ग मीटर, आर-2 में 22 भूखंड 151 से 235 वर्ग मीटर के एवं आर-3 में 10 भूखंड 330 वर्ग मीटर के) में क्षेत्रफल वार बांटा गया है। इनकी दर 24150 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

गोविंद विहार आवासीय योजना के भूखण्डो का विवरण, ब्रोशर व अन्य शर्ते प्राधिकरण की बेवसाईट mvdamathura.com पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन http://janhit.upda.in पर प्राप्त किये जायेंगे। आरक्षण की सुविधा मात्र उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिये है। उक्त योजना के भूखण्डों का आवंटन सार्वजनिक रूप से लाटरी ड्रा द्वारा किया जायेगा। जिसकी तिथि व समय की सूचना पंजीकरण समाप्त होने के उपरान्त दी जाएगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.