Mathura News: रेलवे ट्रेक पर किशोर की गर्दन कटी लाश मिली, परिजनों का तंत्र मंत्र के चलते हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Crime

यूपी:मथुरा शहर कोतवाली इलाके की बाग बहादुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। किशोर दोपहर से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब था। किशोर के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा यह हुआ कि लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजन किशोर की हत्या तंत्र मंत्र के चलते किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

व्हाट्स एप ग्रुप से मिली अभिषेक की मृत्यु होने की जानकारी:

अभिषेक के गायब होने के बाद शुक्रवार को परिवार उसकी तलाश कर रहा था। परिजन हर उस जगह उसकी तलाश कर रहे थे जहां संभावना थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिजन अभिषेक की तलाश में लगे हुए थे कि शुक्रवार की देर शाम घर के पड़ोसियों के व्हाट्स एप पर में एक किशोर का शव मिलने की सूचना आई और कुछ फोटो थे। संजय और पड़ोसियों ने जब फोटो देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि शव अभिषेक का था।

पुलिस को मथुरा कासगंज रेल ट्रैक पर मिला था शव:

थाना राया पुलिस को शुक्रवार की सुबह 5 बजे कस्बे से 1 किलोमीटर पहले मथुरा कासगंज रेल ट्रैक पर एक किशोर का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए थे।

तांत्रिक ने गर्दन काटकर की हत्या:

अभिषेक की हत्या हुई या वह ट्रेन की चपेट में आया यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन परिवार उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए इसे किसी तांत्रिक द्वारा अंजाम किया जाना बता रहा है। अभिषेक के ताऊ महेश वर्मा ने बताया कि यह ट्रेन हादसा नहीं है बल्कि उसके साथ वारदात की गई है। जिस जगह शव मिला वहां एक धार्मिक स्थल है और शव भी ऐसे था जैसे बलि दी गई हो।

बच्चों की सुरक्षा को हुए चिंतित:

अभिषेक का शव मिलने के बाद गुरुनानक नगर के रहने वाले लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। अभिषेक के पड़ोसी गौरव शर्मा ने बताया यह बहुत दुखद घटना है। इस वारदात के बाद बड़ा प्रश्नचिन्ह है क्योंकि सभी के बच्चे रहते हैं। राहुल ने बताया कि यह किसी तांत्रिक के द्वारा की गई वारदात लगती है। इस वारदात का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे।

जांच में जुटी मथुरा पुलिस

राया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभिषेक का पोस्ट मार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच कराएगा। पुलिस फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है लेकिन जानकारी मिली है कि अभिषेक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। अभिषेक की हत्या हुई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.