Mathura News: मोबाइल से बात करते—करते अस्पताल की छत से नीचे गिरकर डॉक्टर की मौत

Crime

आगरा मंडल के मथुरा ​जनपद में डॉक्टर की मौत की खबर सामने आई है. टैंटीगांव में निजी अस्पताल चला रहे एक डॉक्टर की अस्पताल की छत से गिरकर मौत हो गई. वह उस समय मोबाइल पर बात कर रहे थे. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. परिजन डॉक्टर के शव को बिना पेास्टमार्टम के घर ले गए.

मृतक डॉक्टर का नाम संदीप सिंह बताया गया है. वह मूल रूप से मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि उन्होंने टैंटी गांव में अपना एक निजी अस्पताल खोल रखा था. शुक्रवार रात को वह अस्पताल की छत पर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे. बात करते—करते वह छत के किनारे पहुंच गए और फिर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. नीचे गिरने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां लग गई. जानकारी पर परिजन वहां आ गए और वो बिना पोस्टमार्टम के शव को घर ले गए.