मथुरा: जिला कराटे टीम का हुआ चयन, प्रादेशिक प्रतियोगिता में लेगी भाग

विविध

मथुरा- कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा द्वारा जनपद के खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें सब जूनियर वर्ग , कैडेट वर्ग , जूनियर वर्ग , अंडर 21 वर्ग, सीनियर वर्ग, के मथुरा जिले के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । जिसमे लगभग जनपद से 40 चयनित खिलाड़ी 6 से 8 मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।

चयन ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ मथुरा के सचिव – श्री महेंद्र राजपूत जी व जिला कराटे संघ मथुरा के चेयरमैन – अरविंद चित्तौड़िया जी व जिला कराटे संघ की अध्यक्ष – गुंजन दिक्षित व उपाध्यक्ष – राजेंद्र सिंह , उपसचिव – गुलशन शर्मा , कोषाध्यक्ष – अर्जुन सिंह , व सदस्यगण अनेक बाबू ,शुभम, सुगड़ सिंह , लोकेश तिवारी आयोजक विकास शर्मा आदि उपस्थित हुए यह जानकारी कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा के महासचिव – प्रेमपाल सिंह द्वारा दी गई ।

 


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.