आगरा: मिथिला नगरी में निकला माता जानकी का डोला, क्षेत्रवासियों ने की पुष्प वर्षा

स्थानीय समाचार

आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत बुधवार शाम 100 फुटा रोड, दयालबाग स्थित जनकपुरी कार्यालय से जगत जननी माता जानकी का आकर्षक डोला बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ निकाला गया।
माता जानकी के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। हर कॉलोनी, हर गली और हर नुक्कड़ पर क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर डोले का हृदय से स्वागत किया।

जनकपुरी कार्यालय से शुरू होकर माता जानकी का डोला अजय चंद की चक्की, जय राम बाग रोड, दीप एनक्लेव पुलिया, पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंद्रधनुष कॉलोनी, राहुल विहार, अमर विहार चौराहा, पहलवान डेरी, वैष्णो धाम कॉलोनी, राधे ग्रीन और कृष्णा एस्पायर के सामने से होते हुए बालाजी धाम आश्रम पहुँचा।

बालाजी धाम में माता जानकी के स्वरूप ने गौरा (पार्वती) का विधिवत पूजन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उसके बाद शोभायात्रा में शामिल मिथिला नगरी वासियों के लिए प्रसादी और भोजन का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा में राजा जनक आलोक अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, रामचरन शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार, दयानंद यादव, अखिलेश धर गौड़, मधुसूदन टंडन, मनोज सिंह ढाबा, मान सिंह धाकड़, रमा शंकर अग्रवाल, सौदान सिंह बघेल, पवन कुमार कैटर्स, चंद्रवीर फौजदार, अजय बंसल, संजय सिरोही, मंजू मिश्रा, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र चौधरी, मुनेश कुमार, विजेंद्र रायजादा, अनिल सेंगर, अखिल बंसल, अनूप अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, तिलकधारी शर्मा, गिरीश अग्रवाल, अमित दिवाकर, सुभाष गिरी, प्रेमदास चौधरी, प्रभांशु अग्रवाल, सीए रविंद्र गोयल, विशाल सक्सेना, दिनेश गौतम, हरेश अग्रवाल, मनीष गोयल, सचिन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सचिन बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.