Huge fire broke out in slums: गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडरो में हुए ब्लास्ट, कई झुग्गियांं जल कर राख

यूपी के गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडरो में हुए ब्लास्ट से मचा हड़कंप

Regional

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार की सुबह झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में शनिवार की सुबह झुग्गियों में आग लग गई। आग से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने कीमती सामानों को बचाने का प्रयास करने लगे।

आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें दिखाई देने लगीं। घरों में रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। किसी ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों सहित टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। झुग्गियों में रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.