कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में रावतपुर क्रांसिंग के पास स्थित रेव मोती मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग पूरे मॉल में फैलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में मॉल को अपनी चपेट में ले लिया।
कानपुर के काकादेव स्थित रेव मोती मॉल के एक फ्लोर पर रविवार दोपहर में आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही पूरे मॉल में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की जुगत में जुट गया, जिसके बाद मॉल कर्मचारी बाहर आकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शहर के रावतपुर क्रॉसिंग के पास बने रेव मोती मॉल में आग की लपटें और धुआं उठता देख फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं। धुआं बाहर निकालने के लिए मॉल के शीशे तोड़े गए। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
– एजेंसी