बॉक्सिंग की जानीमानी खिलाड़ी मैरी कॉम ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मणिपुर में हिंसा पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद देने की अपील की है.
बुधवार को जनजातीय लोगों के एक प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया.
गुरुवार सुबह वेटरन बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम ने मणिपुर हिंसा पर रोकथाम के लिए ट्विटर पर अपील की. उन्होंने कहा, “मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद करें.”
उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग भी किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया है कि सेना और असम राइफल्स को रात में तैनात किया गया है. साथ में राज्य पुलिस भी है. सुबह तक सुरक्षा बल हिंसा पर काबू पा लेंगे.
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक चार हज़ार लोगों को हटाया जा चुका है. वहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.
Compiled: up18 News