ओटीटी पर इस सप्‍ताह रिलीज होने जा रही हैं कई फिल्में और सीरीज, देंखे लिस्ट

Entertainment

पिछले कुछ सालों से ओटीटी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है. लॉकडाउन में लोगों को ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का ऐसा चस्का लगा कि अब कई ऐसी लोग हैं जो हमेशा ओटीटी पर क्या कुछ नया रिलीज हो रहा है उसका इंतजार करते हैं. वहीं हर हफ्ते कई ऐसी फिल्में और सीरीज आती भी हैं जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं.

मई का महीना शुरू हो चुका है और महीने की शुरूआत के साथ कुछ फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आ चुकी हैं. तो अगर आपको भी ओटीटी पर फिल्में-सीरीज देखना पसंद हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस हफ्ते क्या कुछ नया रिलीज हुआ है, जिसका मजा आप घर बैठे उठा सकते हैं.

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar)

मार्च के महीने में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार थिएटर में रिलीज हुई थी. थिएटर के बाद अब ये फिल्म लोगों को एंटरटेन करने के लिए ओटीटी पर मौजूद है. 3 मई को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. तो अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा तो घर बैठे अब देख सकते हैं.

सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)

इस लिस्ट में अगला नाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई नई सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो का. ये सीरीज 5 मई को आई है, जिसमें डिंपल कपाड़िया, ईशा तलवार, अंगिरा धर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, नसीरुद्दीन शाह देखने को मिले हैं. इस सीरीज में एक सास अपनी दो बहुएं और बेटी के साथ मिलकर ड्रग्स का बिजनेस करती हैं.

फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू (Fireflies: Parth Aur Jugnu)

एक जादुई पेड़ को बचाने और दो दोस्तों की कहानी पर बेस्ड फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू 5 मई को जी5 पर आई है. अगर आपको फैंटेसी ड्रामा देखना पसंद है तो आप सीरीज को देख सकते हैं.

मीटर (Meter)

अगर आप एक एक्शन फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो आप साउथ की फिल्म मीटर देख सकते हैं. मीटर 5 मई को नेटफ्लिक्स पर आई है.

कोरोना पेपर्स (Corona Papers)

आखिरी फिल्म है कोरोना पेपर्स, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसकी कहानी बेस्ड है कोरोना महामारी के दौरान हुई एक बड़ी लूट पर. ये फिल्म मई को रिलीज हुई है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.