उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

Regional

इसके अलावा मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण परियोजना के अन्तर्गत जन सुविधाओं के निर्माण स्थल पर पड़ने वाली अतिरिक्त भूमि पर पूर्वनिर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण व मलबा निस्तारण कार्य हेतु कुल 63.05 लाख रुपये व्यय किए जाने के प्रस्ताव को मंत्र‍िपर‍िषद की स्वीकृति म‍िली है।

तहसील मानिकपुर, जनपद चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर टाइगर रिजर्व मारकुण्डी निरीक्षण गृह व उसके आसपास के स्थानों पर चिह्नित भूमि को पर्यटन विकास परियोजना के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मंत्रिपरिषद ने जनपद रामपुर में शाहबाद-रामपुर-बाजापुर मार्ग पर कुल 57.592 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की सम्पूर्ण परियोजना एवं उक्त कार्य की कुल लागत ₹20,536.51 लाख के व्यय के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

मंत्रिपरिषद ने जनपद कुशीनगर में जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि के अंतर्गत पड़ रही कुल 0.781 हेक्टेयर भूमि को कारागार विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मंत्रिपरिषद ने व्यय वित्त समिति की शर्तों/अभिमत के अधीन जनपद हाथरस में 1,026 बंदी क्षमता के नवीन जिला कारागार के निर्माण की सम्पूर्ण प्रायोजना एवं लागत 18,494.29 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.