आगरा: सदर क्षेत्र स्थित एक कान्वेंट स्कूल की कक्षा तीन की कुछ छात्राओं की तबीयत पिकनिक पर फिरोजाबाद से लौटने के बाद खराब हो गई। छात्राओं ने परिवारजनों से शिकायत की कि उन्हें लंच में मिली चाउमिन में मरी छिपकली और मकड़ी निकली थी, जिससे कई छात्राओं को उल्टी हो गई। इसको लेकर अभिभावकों ने स्कूल में शिकायत भी दर्ज कराई।
मामला मंगलवार का ही है। स्कूल की कक्षा तीन की छात्राओं को सुबह पिकनिक पर फिरोजाबाद ले जाया गया। वह शाम को लौटीं, तो कुछ छात्राओं की तबीयत खराब थी, तो कुछ की तबीयत घर पहुंचकर खराब हो गई और वह उल्टी करने लगीं। स्कूल द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर सभी अभिभावकों ने इस बात का विरोध जताया, लेकिन स्कूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
एक छात्रा के परिवारीजन ने बताया कि बेटी को स्कूल की ओर से पिकनिक पर भेजा था। लौटते में जिस रेस्टोरेंट में लंच कराया गया, वहां बच्चों को हाल में बफे लगाकर खाना खिलाया गया। शिक्षिकाओं के लिए अलग खाने की व्यवस्था थी। बच्चों को परोसी गई चाउमिन में मरी छिपकली और मकड़ी थी, जिसकी शिकायत छात्राओं ने शिक्षिकाओं से भी की।
उन्होंने लौटकर परिवारजनों को भी जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। साथ ही पापा संस्था को भी मामले से अवगत कराया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन को फोन लगाया गया, तो उनका फोन नहीं उठा।