शिंज़ो आबे को गोली मारे जाने पर मोदी सहित कई विदेशी नेताओं ने दुख जताया

INTERNATIONAL

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंज़ो आबे को गोली मारे जाने पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरे प्रिय मित्र शिंज़ो आबे पर हुए हमले से बहुत दुखी हूँ. हमारी संवेदनाएँ और दुआएँ उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.”

राहुल गांधी ने भी जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिंज़ो आबे को गोली मारे जाने की घटना पर लिखा, ”जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर हमले की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ. उन्होंने भारत और जापान के संबंधों को प्रगाढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है. उनके ठीक होने की दुआ करते हैं. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ है.”

अमेरिका और इंडोनेशिया ने भी जताया दुख

इस घटना पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने शुक्रवार को अपनी चिंता जताते हुए गहरा दुख जताया है.

G-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने इंडो​नेशिया के बाली पहुँचे एंटनी ब्लिंकेन ने संवाददाताओं से कहा, “यह पल बहुत ज़्यादा दुखद है. इस घटना पर अमेरिका बहुत दुखी और चिंतित है.”

उन्होंने कहा, “हमें उनकी दशा नहीं मालूम, लेकिन हमारी संवेदनाएँ, हमारी दुआएँ उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.”

वहीं इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मार्सुदी ने भी शिंज़ो आबे के जल्द ठीक होने की कामना की है.

-एजेंसियां