इंफाल। मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से राज्य में शांति बहाल करने की तमाम कोशिशें फेल होती नजर आ रही है. राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों से गोलीबारी और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच अब एक मंत्री के प्राइवेट गोदाम में आग लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को उपद्रवियों ने पूर्वी इंफाल जिले के चिंगारेल में मणिपुर के मंत्री एल सुसिंद्रो के निजी गोदाम में आग लगा दी.
दमकल गाड़ियों ने आग पर जबतक काबू पाया, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो चुका था. इसके अलावा शुक्रवार रात को भी उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री की एक अन्य संपत्ति और उसी जिले के खुरई में उनके आवास में आग लगाने की कोशिश की गई थी. मणिपुर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें टीएमसी और एनसीपी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
मणिपुर में भड़की हिंसा को 50 दिन से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन अभी भी कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं. ऐसे में दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
– एजेंसी