पश्‍चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमले को ममता बनर्जी ने जायज ठहराया

Politics

महिलाओं पर हमला होगा तो क्या वो चुप रहेंगी?

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा को क्या लगता है कि वे हर बूथ एजेंट को गिरफ्तार कर लेंगे? एनआईए को क्या अधिकार है? ये सब भाजपा के समर्थन के लिए हो रहा है। हम पूरी दुनिया को भाजपा की गंदी राजनीति के बारे में बताएंगे।’ ममता बनर्जी ने दावा किया कि साल 2022 में पटाखे फोड़ने के मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह-सुबह पहुंच गई थी।

भूपतिनगर की महिलाओं ने हमला नहीं किया था, बल्कि एनआईए की टीम द्वारा हमला किया गया था। अगर महिलाओं पर हमला होगा तो क्या वो चुप रहेंगी? ममता बनर्जी ने कहा कि ‘वह सिर्फ एनआईए के कुछ घरों में छापेमारी का विरोध कर रहीं थी।’

चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करे

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करे और भाजपा द्वारा संचालित आयोग न बने।’

राज्य के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि ‘ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग के अधिकारियों के तबादले क्यों नहीं किए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए, सीबीआई भाजपा के भाई हैं और ईडी और आयकर विभाग, भाजपा के फंडिंग बक्से हैं।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘चुनाव में सभी को बराबर का मौका मिलना चाहिए।’

दरअसल, एनआईए की एक टीम शनिवार को साल 2022 के बम विस्फोट मामले में जांच के लिए भूपतिनगर पहुंची थी। एनआईए टीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोलकाता ला रही थी। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने एनआईए टीम के वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई अधिकारी घायल हुए। इस मामले को लेकर भाजपा टीएमसी सरकार पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी के शासनकाल में राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और पुलिस की मिलीभगत से ये सब हो रहा है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.