आंखें हर महिला या युवती की खूबसूरती का आइना होती हैं। ये जितनी सुंदर होंगी चेहरा उतना ही खूबसूरत नजर आएगा। शायद इसलिए आई लाइनर, काजल, शेड्स हर युवती के मेकअप किट में हमेशा मिल जाएंगे। सभी की कोशिश ये भी होती है कि उनकी आंखों के लिए वो ट्रेंडी मेकअप फॉलो करें। हालांकि, आई मेकअप करते हुए आपको ये समझना होगा कि दूसरों को कॉपी करना काफी नहीं होता।
जिस तरह हर चेहरे की बनावट अलग होती है, उसी तरह सबकी आंखें भी अलग होती हैं। कुछ युवतियों की आखें बड़ी और गहरी होती हैं, जबकि कुछ युवतियों की आखें छोटी होती हैं। यही वजह है कि इनके लिए मेकअप का स्टाइल थोड़ा अलग होता है।
छोटी आखों वाली लड़कियों के लिए हम यहां बता रहे हैं कुछ मेकअप टिप्स जो आईज को थोड़ा बड़ा भी दिखाएंगी और वो काफी खूबसूरत भी लगेंगी।
बेस मेकअप करें ऐसा
आंखों पर मेकअप शुरू करते हुए अच्छे से आई बेस लगाएं। ऐसा करने से पलकों का रंग बाकी की स्किन से मेल खाने लगता है और ऊपर किया गया बाकी का Makeup और उभरकर आता है। बेस सिलेक्ट करते समय अपने स्किन टोन का ध्यान रखना न भूलें।
ऐसे लगाएं काजल
काजल का नाम आता है तो काला रंग ही याद आता है और ये आंखों को ज्यादा उभारता भी है। अगर आंखें छोटी हैं तो युवतियों को सबसे पहले तो पूरी आंख में काजल लगाने की जगह आधी आंख पर ही काजल लगाना चाहिए। काले काजल की जगह न्यूड या फिर व्हाइट कलर की आई पेंसिंल का उपयोग करना भी ठीक रहेगा।
मस्कारा लगाने का तरीका
छोटी आखों वाली युवतियों को अगर मस्कारा लगाने का शौक है तो सिंगल कोट मस्कारा ही लगाएं। पहले ऊपर की तरफ से हल्का सा ब्रश चलाना चाहिए और फिर नीचे इसे अप्लाई करें। मस्कारा ज्यादा न लगाएं, नहीं तो ये लुक बिगाड़ने के साथ ही आंखों को और छोटा भी दिखाने लगेगा।
ऐसे लगाएं आई लाइनर
आंखें छोटी हैं तो काजल की तरह आई लाइनर भी पूरी आंख पर न लगाएं बल्कि सिर्फ आंखों के किनारे पर ही आई लाइनर लगाएं। आंखों के बाहरी हिस्से पर इसे लगाते हुए आप उसे थोड़ा मोटा करके नीचे काजल से भी जोड़ सकती हैं। ऐसा करने से आईज का लुक बहुत खूबसूरत आएगा और वो बड़ी दिखेंगीं।
ऐसे चुनें आई शैडो
अगर आप सिंगल कलर का आई शैडो लगा रही हैं तो हल्का आई शेड लगाएं। सबसे ऊपर यानी बौहों के पास हल्का सा व्हाइट आई शेड लगाएं। अगर आप ज्यादा शेड्स के साथ आंखों का मेकअप कर रही हैं तो ये ध्यान रहे कि ऊपर ब्राइट और नीचे लाइट कलर नहीं होना चाहिए। इससे आखें और छोटी नजर आएंगी।
-एजेंसी