यूपी के मथुरा में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक पिकअप ने मजदूरों को कुचल दिया, जो ईंट भट्ठे में काम करने के लिए हरियाणा जा रहे थे। हादसे में दो बच्चियों समेत दो महिला मजदूरों की मृत्यु हो गई है, जबकि चार मजदूर घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में ईंट भट्टे पर काम करने के लिए बिहार के गांव हेट विद्या हीचापुर थाना कोंच जिला गया के रहने वाले मजदूर ईंट भट्ठे में करने के लिए अलीगढ़ तक ट्रेन से आए थे। यह सभी अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर होडल जा रहे थे। इस दौरान कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के पास पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
पिकअप के पोल से टकराने के बाद तार टूट कर गिरने लगे। ऐसे में करंट से बचने के लिए कुछ मजदूर पिकअप से उतर गए। इस दौरान पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी बैक की तो मजदूर हादसे की चपेट में आ गए।
हादसे में गौरी देवी, बच्ची कोमल, कुंती देवी, बच्ची प्रियंका की मौके मृत्यु हो गई है, जबकि जबकि काजल, कुमारी जीरा, कुमारी माना, गगन कुमार घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.