IPS officers transferred: उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाया गया

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS अधिकारियों के तबादले, डायल 112 से अशोक कुमार सिंह को हटा नीरा रावत को सौंपी जिम्मेदारी

Regional

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसर्फर कर दिया गया है। डायल 112 सेवा में महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है। अब डायल 112 की जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है।

डीजी सहकारिता आनंद कुमार फिर से सक्रिय पुलिसिंग में आ गए हैं

वहीं डीजी सहकारिता आनंद कुमार फिर से सक्रिय पुलिसिंग में आ गए हैं। आनंद कुमार अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया है। राजधानी लखनऊ में यूपी-112 मुख्यालय में तैनात सैकड़ों महिला कर्मचारी सोमवार दोपहर से ही कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यूपी-112 के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ था। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में यूपी-112 के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे महिला कर्मचारियों की फोटो और एक संवाद अधिकारी का पत्र शेयर कर सरकार को घेरा था।

Compiled: up18 News