कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है। मौके पर चीख-पुकार मची है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई है। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मची है।
कासगंज में गंगा स्नान के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरी…क़रीब 15 लोगों की मौत हुई है, दर्जनों घायल।
आधिकारिक पुष्टि के बाद सही संख्या पता चल पाएगी @kasganjpolice pic.twitter.com/lmuiwi56sQ— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 24, 2024
आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.