मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया। अखिलेश यादव भी शनिवार की देर शाम सैफई पहुंचे थे। रविवार को नामांकन प्रक्रिया को लेकर रणनीति तैयार होती रही। सोमवार की सुबह डिंपल यादव ने सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां फूल चढ़ाए। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
डिंपल यादव ने एक प्रकार से मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लेने का भाव प्रकट किया है। मुलायम के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली हुई है। यहां विरासत बचाने की लड़ाई हो रही है। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा दांव खेल दिया है। सोमवार को डिंपल मैनपुरी सीट पर नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही चुनावी माहौल गरमा गया। अभी तक मैनपुरी से भाजपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।
डिंपल यादव ने किया नामांकन
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। डीएम ऑफिस में डिंपल ने अपना नामांकन फॉर्म का सेट जमा किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने दावा किया कि मैनपुरी में पूरा परिवार मिलकर चुनाव लड़ रहा है। हमारी ऐतिहासिक जीत होगी।
अखिलेश ने कहा, समाजवादी आस्थाओं का नामांकन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मैनपुरी में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.