मैनपुरीः महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ने वाले 100 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR

Regional

लखनऊ। यूपी के मैनपुरी सीट में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने रोड शो किया. इस दौरान करहल चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडे लगा दिए, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. बीजेपी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, पुलिस ने 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि मैनपुरी में बीती रात समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने रोड शो किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ समर्थक महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए. उस पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा दिया.

आरोप है कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. पार्टी के इन कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी अब इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है.

सपा आतंकियों का महिमा मंडन करती है और महानायकों का अपमान – सीएम योगी

सीएम ने कहा कि स्वार्थ पर आधारित इन दलों का एजेंडा एक तरफ राष्ट्र नायकों का अपमान करता है, तो दूसरी तरफ माफिया और आतंकी तत्वों को संरक्षित और महिमा मंडन करते हैं. इस प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 2012 में सत्ता में आने पर आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का बेशर्मी से प्रयास किया था. मुख्यमंत्री ने मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘अभी कुछ दिन पहले एक कुख्यात माफिया की मौत होती है, तो संवेदना व्यक्त करने के लिए उसके घर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं.’

100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मैनपुरी के SP विनोद कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के रोड शो का कार्यक्रम था. रोड शो खत्म होने के बाद कुछ कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर आए और चबूतरे पर चढ़कर पार्टी विशेष का झंडा लगाने का प्रयास किया और नारेबाजी भी की. CCTV की जांच की जा रही है और लोगों से वार्ता की जा रही है. उन्होंने कहा है 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ताओं के चढ़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ दिया. वे करहल चौक पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. यही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पानी का टैंकर मंगवाकर प्रतिमा को धुला और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक्शन लेने की मांग की.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.