नमक नाटक के मंचन से महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स प्रारम्‍भ

विविध

ओपनिंग रिसेप्शन में ‘स्टेज एंड डिजाइन’ विषय पर एक सत्र चर्चा हुई| इसका संचालन किया संजॉय के.रॉय ने, जिनके साथ मंच पर उपस्थित थी प्रतिष्ठित ज्यूरी: अमल अल्लाना, इंडियन थिएटर डायरेक्टर; अरुंधति नाग, इंडियन थिएटर व फिल्म अभिनेत्री; ब्रूस गुथ्री, पुरस्कृत थिएटर डायरेक्टर; नीलम मानसिंह चौधरी, डायरेक्टर; मोहन अगाशे, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित अभिनेता; शेरनाज़ पटेल, पुरस्कृत थिएटर कलाकार और अभिनेत्री और सुनीत टंडन, इंडिया हैबिटैट सेंटर के डायरेक्टर और दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी के प्रेजिडेंट|

ओपनिंग रिसेप्शन के बाद इस सीजन के पहले नाटक, नमक का मंचन हुआ| इसके डायरेक्टर हैं श्रीनिवास बीसेट्टी और इसे प्रोड्यूस किया है रंगशंकरा ने| हिंदी के इस नाटक की अवधि रही 30 मिनट| 2023 के संस्करण के लिए, पूरे भारत से 395 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, असम, मणिपुर और राजस्थान का रंगमंच शामिल रहा|

मेटा 2023 संस्करण की ओपनिंग के अवसर पर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट, जय शाह ने कहा, “हालाँकि मेटा में हम मात्र 10 नाटकों का ही चयन कर सकते हैं, लेकिन ये देखना सुखद है कि हमने भारतीय रंगमंच के बहुरंगों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करके महिंद्रा ग्रुप की विविधता और समावेशिता के वादे को बरक़रार रखा है| विविध भाषाओँ से आए इन नाटकों ने कई सामाजिक मुद्दों को छुआ है, इनमें, गरीबी, खाद्य सुरक्षा और ट्रांसजेंडर जैसे मुद्दे हैं, जो न सिर्फ जागरूकता पैदा करते हैं, बल्कि हमें समस्या पर और गहराई से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं| रंगमंच की यही तो खासियत है| महिंद्रा ग्रुप में हम एक बराबरी का संसार बनाना चाहते हैं, जहाँ मेटा खुलकर अपनी बात कह सके|”

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के रॉय ने इस अवसर पर कहा, “मेटा की ताकत नाटकों की विविधता में ही है, जो देश के भिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से आते हैं| हमेशा की तरह, मेटा 2023 भारतीय रंगमंच के गहरे आयामों का जश्न मनाते हुए, समाज को जागरूक करने वाले विषयों को प्रस्तुत करेगा|”

ये होंगे आगे कार्यक्रम

शुक्रवार, 24 मार्च| शाम 6:00 बजे

बर्न आउट, बर्नाली मेधी द्वारा निर्देशित और परदम ट्रस्ट द्वारा प्रोड्यूस (दिल्ली, 1 घंटा, असमी)

वेन्यू: श्री राम सेंटर

शुक्रवार, 24 मार्च| शाम 8:00 बजे

लावणी के रंग, भूषण कोरगांवकर द्वारा निर्देशित और बी स्पॉट प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस (मुंबई {महाराष्ट्र}, 1 घंटा 30 मिनट, हिंदी/मराठी)

वेन्यू: कमानी ऑडिटोरियम

शनिवार, 25 मार्च| शाम 6:00 बजे

द डिपार्टेड डौन, विक्टर थौडम और बिमल सुबेदी द्वारा निर्देशित और अशोका थिएटर और सेरेनडिपिटी आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस (इम्फाल {मणिपुर}, 58 मिनट, अमौखिक)

वेन्यू: श्री राम सेंटर

शनिवार, 25 मार्च| शाम 8:00 बजे

वाया सावरगांव खुर्द, सुयोग देशपांडे द्वारा निर्देशित और आसक्त कलामंच द्वारा प्रोड्यूस (पुणे {महाराष्ट्र}, 1 घंटा 36 मिनट, मराठी)

वेन्यू: कमानी ऑडिटोरियम

रविवार, 26 मार्च| शाम 6:00 बजे

चाय गरम, साहिदुल हक़ द्वारा निर्देशित और आर्किड थिएटर द्वारा प्रोड्यूस (नागांव {असम}, 1 घंटा 20 मिनट, असमी/बगानिया/गिब्रिश)

वेन्यू: श्री राम सेंटर

रविवार, 26 मार्च| शाम 8:00 बजे

हुंकारो, मोहित तकलकर द्वारा निर्देशित और उजागर ड्रामेटिक एसोसिएशन द्वारा प्रोड्यूस (जयपुर {राजस्थान}, 1 घंटा 30 मिनट, मारवाड़ी/हिंदी/अवधी/हरियाणवी)

वेन्यू: कमानी ऑडिटोरियम

सोमवार, 27 मार्च| शाम 6:00 बजे

नूरनामा: बिरयानी दरबार, सृजिथ सुंदरम द्वारा निर्देशित और कत्तियाक्कारी/सृजिथ सुंदरम द्वारा प्रोड्यूस (चेन्नई {तमिलनाडु}, 1 घंटा, तमिल)

वेन्यू: श्री राम सेंटर

सोमवार, 27 मार्च| शाम 8:00 बजे

दक्लाकथा देविकाव्या, लक्ष्मण के पी द्वारा निर्देशित और जंगमा कलेक्टिव द्वारा प्रोड्यूस (बंगलुरु {कर्नाटक}, 1 घंटा 40 मिनट, कन्नड़)

वेन्यू: कमानी ऑडिटोरियम

मंगलवार, 28 मार्च| शाम 6:00 बजे

नोशन(स): इन बिटवीन यू एंड मी, सविता रानी द्वारा निर्देशित और सेरेनडिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन व सविता रानी द्वारा प्रोड्यूस (दिल्ली, 1 घंटा, अंग्रेजी)

वेन्यू: श्री राम सेंटर


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.