महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस: अमर गिरी फिर नहीं हुए हाजिर, समन जारी, अगली सुनवाई दो जनवरी को

Regional

प्रयागराज। बाघम्बरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड केस मामले में वादी मुकदमा अमर गिरि सोमवार को अदालत में फिर नही हाजिर हुए। विचाराधीन मुकदमे में गवाही शुरू हो गई है। अमर गिरी वादी मुकदमा और मुकदमे के पहले गवाह हैं। बिना वादी मुकदमा की गवाही पूरा किए अदालत दूसरे गवाह को नही बुला सकती थी।

पिछले कई नियत तिथियों से अमर गिरी लगातार गैर हाजिर रहने पर अभियोजन के अर्जी पर अदालत ने पहले अमर गिरी के विरुद्ध बी डब्लू फिर बाद में एनपीडब्ल्यू जारी किया था। पिछले नियत तिथि पर सीबीआई ने हिरासत में लेकर अमर गिरी को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था। अमर गिरी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वह नियत तिथि पर स्वयं हाजिर रहेंगे, जिस पर पूर्व में जारी एमपीडब्ल्यू अदालत में वापस कर लिया था।

सीबीआई के विशेष अधिवक्ता एके तिवारी और जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि अमर गिरी की अभी गवाही पूरी नही हो सकी है। गवाही पूरी करने के लिए अदालत ने दो जनवरी की तिथि नियत किया है।

Compiled by up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.