मध्य प्रदेश के शाजापुर ज़िले के कलेक्टर किशोर कन्याल को सीएम मोहन यादव ने पद से हटा दिया है. किशोर कन्याल के ट्रक ड्राइवर्स से बातचीत के एक हिस्से का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में किशोर कन्याल ट्रक ड्राइवर से ये कहते दिखते हैं- क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?
इस पर वहां खड़ा एक व्यक्ति जवाब देता है- यही तो हमारी लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है. हम हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
मोहन यादव ने कहा, ”अधिकारी का ऐसी भाषा बोलना उचित नहीं है. ख़ासकर ये सरकार तो गरीबों की सरकार है. पीएम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है. कितना भी बड़ा अधिकारी हो, उसे लोगों के काम और भाव का सम्मान करना चाहिए. मनुष्यता के नाते हमारी सरकार में ये भाषा स्वीकार नहीं है.”
वो बोले, ”मैं खुद मजदूर परिवार से निकला हुआ बेटा हूं. मैं समझता हूं कि आगे से अधिकारी कोई ऐसी भाषा बोलता है तो उसे मैदान में रहने का अधिकार नहीं है. दोबारा जो अधिकारी इस पद पर आएगा, वो भाषा और व्यवहार का ध्यान रखेगा. ऐसी भाषाओं से मेरे मन में पीड़ा हुई. मैं इसे कभी क्षमा नहीं करुंगा.”
इससे पहले कलेक्टर किशोर कन्याल ने भी अपनी सफाई पेश की थी.
किशोर कन्याल ने कहा, ”हमारा उद्देश्य था कि ये स्पष्ट रहे कि कोई भी व्यक्ति क़ानून व्यवस्था नहीं बिगाड़ेगा. आपको अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करना है तो कीजिए, कोई समस्या नहीं. कोई ट्रकवाला सामान लेकर आ रहा है तो उसे कोई रोकेगा नहीं.”
कन्याल कहते हैं, ”उसी को लेकर एक व्यक्ति बार-बार कहने लगा कि अगर तीन तारीख़ के बाद हमारा मुद्दा नहीं सुलझता है तो हम किसी भी लेवल पर जा सकते हैं और क़ानून-व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं. उस बात को लेकर मुझे गुस्सा आया था. मैं फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.