लखनऊ: सीएम योगी ने किया वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्‌घाटन

Regional

इन देशों की वीजा एप्लिकेशन लखनऊ में होगी स्वीकार

ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी, माल्टा, स्टोनिया।

1 लाख से अधिक लोग यूपी से जाते हैं यूरोप

एक निजी ट्रैवल्स के अधिकारी के मुताबिक हर महीने यूपी से यूरोप जाने वालों की संख्या एक लाख से अधिक है। ऐसे में इन लोगों को पहले वीजा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। दिल्ली में अपॉइंटमेंट न मिल पाने की स्थिति में मुंबई या फिर बेंगलुरु भी जाना पड़ता था। इसकी वजह से काफी पैसे खर्च होते थे। मगर अब यह सुविधा लखनऊ में शुरू होने से लोगों को समय और खर्च दोनों बचेगा। इन देशों का वीजा लेकर लोग 27 शेंजेन देशों (सभी यूरोपीय देशों) की यात्रा कर सकेंगे।

यूरोप जाने वाले पर्यटकों को मिलेगा फायदा

ग्लोबल वीजा ऐप्लिकेशन सेंटर लखनऊ में खुलने के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा फायदा यूरोप जाने वाले पर्यटकों और स्टूडेंट्स को मिलेगा। टूरिजम सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश से विदेश जाने वालों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही भविष्य में यूपी से यूरोपीय देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू हो सकेंगी।

यूपी के इन जिलों को मिलेगा लाभ

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, मऊ, कानपुर, बरेली, लखीमपुर, उन्नाव, सीतापुर।

यह फायदा भी मिल सकेगा

– इन देशों की फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद
– बायोमीट्रिक की सुविधा मिलेगी
– वीजा अप्लाई कर सकेंगे
– हस्ताक्षर वेरिफाई हो सकेंगे

Compiled: up18 News