लोकसभा चुनाव में आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए आज यानी 5 मई को शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे। तीसरे चरण में 12 राज्यों के 94 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, इनमें बिहार की 5, मध्य प्रदेश की 9, असम की 4,, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
तीसरे चरण के चुनाव में अमित शाह, शिवराज चौहान, दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों का फैसला होगा। बता दें कि अब तक देश में लोकसभा के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ। अब 7 मई को तीसरे चरण के मतदान हींगा। इसके बाद 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे, 1 जून को सातवें चरण के मतदान होना है। वहीं 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।
चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा
चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। तीसरे, चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के कई कार्यक्रम चला रहा है। अगर इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया, तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (MCMC) लगाएगी। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। इस बार भी मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।
लोकसभा चुनाव चरण 3 में मतदान करने वाले निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
असमः धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी
बिहारः झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
छत्तीसगढ़ः सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
गोवाः उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा
गुजरातः कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड कर्नाटकः चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा मध्य प्रदेशः मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल
महाराष्ट्रः बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माथा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
उत्तर प्रदेशः संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फ़तेहपुर सीकरी, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला, बरेली
पश्चिम बंगाल: मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
तीसरे चरण के मतदान के चलते मंगलवार को कई शहरों में बैंकों के कई ब्रांच बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बलते बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दमन-दीव और जम्मू- कश्मीर के शहरों में जहां चुनाव होगा वहां बैंकों की छुट्टियां रहेगी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.