जनरल मनोज पांडे की एक्सटेंशन खत्म होने के बाद लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेनाध्यक्ष होंगे। केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को अगला सेनाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। वह इसी साल 30 जून को जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे और नया पदभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति 30 जून की दोपहर से प्रभावी होगी।
इस समय वह उप सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी वर्तमान में सेना सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, जो जनरल पांडे के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल सिंह दोनों कोर्स मेट हैं।
इन पदों पर तैनात रहे उपेंद्र द्विवेदी
बयान में कहा गया, “लगभग 40 सालों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, अनुदेशात्मक और विदेशी नियुक्तियों में कार्य किया है. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की कमान नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है.”
उपेंद्र द्विवेदी की शिक्षा
दरअसल, उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा के सैनिक स्कूल शुरुआती शिक्षा हासिल की. इसके बाद नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से शिक्षा ली. उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज महू से भी कोर्स किया है. द्विवेदी को यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में ‘विशिष्ट फेलो’ से सम्मानित किया गया. उनके पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम-फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री भी हैं.
मनोज पांडे को मिला था सेवा विस्तार
बता दें कि इस साल मई में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को सेवा विस्तार दिया था. उनके सेवा विस्तार को एक महीने के लिए बढ़ दिया गया था. जनरल मनोज पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उनका कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया गया था. आम तौर पर सेना प्रमुखों का कार्यकाल 62 वर्ष की आयु या तीन वर्ष पहले तक होता है.
Compiled by up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.