पाकिस्तान में दो विशिष्‍ट महिलाओं की कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने से भूचाल

INTERNATIONAL

नए ऑडियो टेप लीक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि रविवार को सामने आया नया ऑडियो पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की सास महजबीन नून और इमरान खान की पार्टी पीटीआई के वकील ख्वाजा तारिक रहीम की पत्नी राफिया तारिक के बीच बातचीत का है। दोनों महिलाओं को पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव, चीफ जस्टिस के लिए उनके समर्थन और मौजूदा पीडीएम सरकार के प्रति उनकी नाराजगी पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है।

चुनाव नहीं हुए तो लगेगा मार्शल लॉ

महजबीन सीजेपी के लिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहती हैं कि वह उनके लिए दुआ कर रही हैं। साथ ही चीफ जस्टिस की ओर से 14 मई को पंजाब में चुनाव कराने के आदेश के बाद अदालत और सरकार के बीच ताजा विवाद में बंदियाल को अपना समर्थन देती हैं। पाकिस्तान में प्रांतीय चुनाव को लेकर शहबाज सरकार और शीर्ष अदालत आमने-सामने हैं। ऑडियो में महजबीन बताई जाने वाली महिला कहती है कि चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने चाहिए। इस पर राफिया जवाब देती हैं, ‘चुनाव… देखिए अगर ये नहीं हुए तो मान लीजिए कि (मार्शल लॉ) लगेगा। वे (शहबाज सरकार) नहीं रह सकते, बस।’

इमरान खान को सत्ता में वापस लाने की कोशिश

महजबीन कहती हैं, ‘वे मार्शल लॉ लगाने के लिए भी तैयार नहीं हैं।’ इस पर राफिया जवाब देती हैं, ‘वे तैयार हैं।’ ऑडियो में दोनों महिलाएं लाहौर में एक रैली में शामिल होने वाले हजारों लोगों के बारे में भी बात करती हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक अता तरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘संविधान और कानून को परिवारों की खातिर रौंदा गया है। चीफ साहब के परिवार समय से पहले चुनाव कराकर इमरान खान को सत्ता में वापल लाने की कोशिश कर रहे हैं।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.