देश में कानून RSS और अफसर बनाते हैं, सांसद और विधायक नहीं: राहुल गांधी

Politics

राहुल गांधी ने कहा कि ये 90 लोग ही निर्णय लेते हैं कि पैसा कहां जाएगा, कितना पैसा किसको देना है। 90 अफसरों में केवल 3 अफसर ओबीसी के हैं। मोदी जी कहते हैं कि ओबीसी की भागीदारी है लेकिन कोई जानता है कि इस देश में ओबीसी की आबादी कितनी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जागितत जनगणना नहीं हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी की आबादी 50 फीसदी है लेकिन ओबीसी के अधिकारी मात्र तीन हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि तीन साल पहले देखते तो मोदी जी की सरकार में शून्य अफसर थे। मोदी जी दलित, आदिवासी और ओबीसी के लिए काम नहीं करते हैं। मोदी जी केवल आम लोगों का ध्यान भटकाते हैं।

Compiled: up18 News