विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के शाजापुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को केवल 90 सचिव चलाते हैं। उन्होंने कहा कि आप एमपी के किसी भी सांसद और विधायक से पूछ लीजिए कि कानून बनाते समय कितने लोगों से राय ली जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि कानून RSS वाले बनाते हैं, अफसर बनाते हैं। बीजेपी के सांसद कानून नहीं बनाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि ये 90 लोग ही निर्णय लेते हैं कि पैसा कहां जाएगा, कितना पैसा किसको देना है। 90 अफसरों में केवल 3 अफसर ओबीसी के हैं। मोदी जी कहते हैं कि ओबीसी की भागीदारी है लेकिन कोई जानता है कि इस देश में ओबीसी की आबादी कितनी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जागितत जनगणना नहीं हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी की आबादी 50 फीसदी है लेकिन ओबीसी के अधिकारी मात्र तीन हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि तीन साल पहले देखते तो मोदी जी की सरकार में शून्य अफसर थे। मोदी जी दलित, आदिवासी और ओबीसी के लिए काम नहीं करते हैं। मोदी जी केवल आम लोगों का ध्यान भटकाते हैं।
Compiled: up18 News