लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर एक हुई पोस्ट वायरल

Regional

क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की है? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ही पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने की जिम्मेदारी ली है। हालांकि एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि इसे अभी वेरीफाई करना होगा। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सलमान खान और दाऊद गैंग का भी जिक्र किया गया है।

मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है गया है कि सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नकुसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हैं या एक टाइम में वह दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन औऱ दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना।

बिश्नोई गैंग ने पोस्ट में क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग की तरफ से डाले गए पोस्ट में लिखा गया है कि ओ३म् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।

‘जो सलमान की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना’

आगे पोस्ट में लिखा गया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाउद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू। फेसबुक पोस्ट ‘शुबू लोंकर महाराष्ट्र’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की कल रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुई, जिसके बाद दो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई के एक बड़े मुस्लिम नेता बाबा सिद्दीकी को सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.