बिहार में सियासी खींचतान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी ने नीतीश-बीजेपी का गठबंधन टूटने की तरफ इशारा किया है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी”
इससे पहले आज सुबह रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, “भोले बाबा की कृपा से होगा चमत्कार, सावन के महीने में माफीवीरों की टोली का विनाश…”
बिहार में सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन एक बार फिर से ख़तरे में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान से मिलने का समय मांगा है. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
ऐसे में एक बार फिर से बिहार में आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है.
-एजेंसी