गुरुवार को रिलीज हुई दोनों ही फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ को बड़ा झटका लगा है। ओपनिंग डे पर ही दर्शकों के लिए तरसी इन दोनों फिल्मों के 2300 शोज शुक्रवार से कैंसिल कर दिए गए हैं।
आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों ही सुपर स्टार्स की फिल्मों को देखने के लिए दर्शक पहले दिन बेहद कम संख्या में पहुंचे। 11 अगस्त को जहां सिनेमाघरों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 15-20 परसेंट थी, वहीं ‘रक्षा बंधन’ के लिए यह आंकड़ा 10-12 परसेंट का रहा।
इसका असर दोनों फिल्मों की कमाई पर भी हुआ है। अब खबर है कि देशभर के कई सिनेमाघरों ने दर्शकों की कमी को देखते हुए ‘लाल सिंह चड्ढा’ के 1300 शोज और ‘रक्षा बंधन’ के 1000 शोज कैंसिल कर दिए हैं। थिएटर मालिकों का यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि अभी दोनों फिल्मों को रिलीज हुए सिर्फ 1 दिन हुए हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ओपनिंग डे पर 11.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जबकि ‘रक्षा बंधन’ की हालत और भी टाइट है। अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये कमा पाई है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि ‘बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण सिनेमा मालिकों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ दोनों फिल्मों के शोज कम कर दिए हैं। दोनों फिल्मों को गुरुवार को देशभर में लगभग 10,000 शोज के साथ रिलीज किया गया था लेकिन दोनों ही फिल्मों की पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम रही है।
एग्जीबिटर्स ने खर्च बचाने के लिए लिया फैसला
हालांकि पहले दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शोज बेहतर रहे, लेकिन फिर भी शो के दौरान 100 में से 20 सीटों पर ही दर्शक दिखे। शुक्रवार की सुबह दोनों फिल्मों के कई शोज में नहीं के बराबर दर्शक पहुंचे। ऐसे में कई शोज को कैंसिल करना पड़ा। एग्जीबिटर्स ने ऊपरी खर्च से बचने के लिए फैसला किया कि वह दोनों फिल्मों के शोज को कम करेंगे। थिएटर मालिकों को झटका लगा है। ऐसा इसलिए भी कि उन्हें उम्मीद थी कि आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे लेकिन राखी की छुट्टी के बावजूद ऐसा नहीं हुआ।
शुक्रवार सुबह ‘रक्षा बंधन’ के कई शोज हुए नो-शो
रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लगभग 1300 शो कम किए गए हैं, वहीं ‘रक्षा बंधन’ के 1000 शो में कमी की गई है। सिनेमाघर मालिकों का यह भी कहना है कि जिस तरह कोरोना काल के बाद लोग कम संख्या में सिनेमाघर आने लगे हैं, दोनों में से किसी भी किसी फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज की जरूरत नहीं थी।
मल्टीप्लेक्सेज में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शोज में तो फिर भी कुछ दर्शक दिख रहे हैं, ‘रक्षा बंधन’ को कुछ मल्टीप्लेक्सों में नो-शो का सामना करना पड़ रहा है। यानी एक भी दर्शक शो देखने नहीं पहुंचा। ‘लाल सिंह चड्ढा’ देशभर में 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी जबकि ‘रक्षा बंधन’ 2500 स्क्रीन्स पर।
-एजेंसी