नए साल को आने में अब बस चंद दिन बाकी रह गए हैं। नए साल के साथ ही नई आशाओं, अवसरों और उम्मीदों की भी शुरुआत हो जाती है। आपने भी नए साल के लिए बहुत कुछ सोच कर रख रखा होगा लेकिन क्या आपने अब तक अपने बच्चे के लिए न्यू ईयर गोल्स सैट किए हैं?
अगर आपका जवाब ‘ना’ है तो इस आर्टिकल में बताए गए गोल्स आप अपने बच्चे को न्यू ईयर 2023 के लिए दे सकते हैं। इन गोल्स की मदद से आपका बच्चा नए साल में और बेहतर कर सकता है और अपने जीवन में सफल होने में उसे मदद मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं कि साल 2023 में आपके बच्चे को क्या न्यू ईयर रेजॉल्यूशन लेने चाहिए।
पढ़ाई के लिए रेजॉल्यूशन
इसमें आपके बच्चे को यह याद रखना है कि उसे नए साल में लर्निंग पर ध्यान देना है और ज्यादा से ज्यादा नॉलेज पानी है। उसे अपने स्किल्स को बेहतर करने पर काम करना है। इससे बच्चा पढ़ाई में बेहतर होगा बल्कि उसके ज्ञान का स्तर भी बढ़ेगा।
स्क्रीन फ्री डे
आजकल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी टीवी, फोन और गैजेट्स पर काफी समय बिताने लगे हैं। इस चक्कर में फैमिली तक को लोग कम समय देते हैं। आप खुद भी और आपका बच्चा ये वादा करें कि आप लोग महीने में एक दिन ऐसा जरूर रखेंगे जब फोन और गैजेट्स का इस्तेमाल जीरा हो।
फिजिकल एक्टिविटी
कोरोना के बाद बच्चे काफी लंबे समय तक घर में बंद रहे और फिजिकल एक्टिविटी के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया। अब नए साल में आप अपने बच्चे को रोज फिजिकल एक्टिविटी करने का गोल दें। योग, रस्सी कूदना या स्कवैंटिंग से शुरुआत करवा सकते हैं।
बचत करने की आदत
बच्चों को कम उम्र से ही बचत करना सिखाया जाए, तो ये उन्हें पूरी जिंदगी तक फायदा पहुंचाता है। बच्चों के सामने तीन जार रखें – खर्च करने के, बचत का और निवेश का। बच्चे को बताएं कि हर दिन एक जैसा नहीं होता है और कभी तंगी आई तो उसकी सेविंग का पैसा ही उसके काम आएगा। इससे बच्चे पैसों की मैनेजमेंट भी सीखते हैं।
इको फ्रेंडली ईयर
पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली बच्चों के लिए नए साल का एक और महत्वपूर्ण संकल्प हो सकता है। ग्रीन लाइफस्टाइल पर्यावरण, आपके परिवार और यहां तक कि आपके वित्त के लिए भी फायदेमंद है। बच्चे को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें इस विषय पर फिल्में दिखाएं।
दयालुता सिखाएं
इस दुनिया में दयालु होने से बड़ा और कोई गुण नहीं है। अपने से कमजोर लोगों की मदद करना और उनके प्रति दया का भाव रखना आपको जिंदगी में काफी आगे लेकर जा सकता है। नए साल के रेजॉल्यूशन में आपको अपने बच्चे को ये भी सिखाना है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.