केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है

Politics

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. इन्होंने मुझे समन भेजे हैं. मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि ये समन ग़ैर-क़ानूनी हैं.”

केजरीवाल ने उस चिट्ठी का ज़िक्र भी किया जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा था कि किस नाते उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. क्या वह एक गवाह हैं, या दिल्ली के सीएम होने के नाते ये समन भेजे गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “इनका मक़सद लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है. ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है? पहले क्यों नहीं बुलाया. बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं है. इनका मकसद है मुझे गिरफ़्तार कर लो, ताकि लोकसभा चुनाव में मैं प्रचार न कर सकूं.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में हैं क्योंकि इन्होंने बीजेपी में शामिल होने से मना कर दिया था.
दिल्ली सीएम ने कहा कि ये जो भी चल रहा है वह देश के लिए बहुत ख़तरनाक है.

Compiled: up18 News