स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल ही जिम्मेदार, क्षमा मांगनी चाहिए: निर्मला सीतारमण

Politics

स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने करारा अटैक किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सासद के विषय में एक भी शब्द नहीं चोला है। मुख्यमंत्री के घर में सीएम केजरीवाल के रहते हुए उनके दाएं हाथ माने जाने वाले विभव कुमार ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए। निर्मला ने कहा कि दिल्ली महिलाओं में डर का माहौल है।

स्वाति केस में सीएम केजरीवाल ही जिम्मेदारः सीतारमण

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में निर्मला सीतारमण ने कहा कि संजय सिंह बोले आरोपी पर एक्शन होगा। हालांकि, उन पर एक्शन नहीं हुआ। विभव कुमार पर कार्रवाई तो दूर लखनऊ में सीएम केजरीवाल के साथ वो घूम रहे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक दूसरी ओर घुमा रहे। इतने गंभीर मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे। मुख्यमंत्री होते हुए भी आप अपनी पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद से मारपीट पर चुप्पी तक नहीं तोड़ रहे। इस मामले में सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार नजर आ रहे।

मालीवाल मारपीट केस में रेखा शर्मा ने भी किया कमेंट

उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी पूरे मामले में बड़ा अपडेट दिया है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो स्वतः संज्ञान लिया। में सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने स्वाति मालीवाल से पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया था। अब स्वाति मालीवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में जिन धाराओं के तहत मामला किया है उसकी जानकारी मुझे मिल गई है। इस केस में हमारे पास एक्शन टेकन रिपोर्ट आ गई है। एनसीडब्ल्यू चीफ ने कहा कि स्वाति मालीवाल से भले ही हमारे वैचारिक मतभेद रहे हो लेकिन मारपीट मामले में हम उनके साथ है।

मारपीट-बदसलूकी की वजह से स्वाति सदमे में: NCW चीफ

रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है बदसलूकी-मारपीट की वजह से वो सदमे में थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों की उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

विभव के खिलाफ फिर नोटिस दिया गया है

रेखा शर्मा ने बताया कि पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मागी थी वह हमें कल मिल गई है। स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से चात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाच नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

स्वाति मालीवाल से पर्सनली मुलाकात करूंगी: रेखा शर्मा मैं

NCW चीफ ने कहा कि में हमेशा स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी हूं। हमारे पास एक्शन टेकेन रिपोर्ट आ गई है। इसमें बताया गया कि हम लोग एफआईआर कर रहे। उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया है। मैं स्वाति से बात करूंगी। में चाहूंगी कि वो इस सदमे से बाहर निकले। वहीं स्वाति के साथ दिल्ली सीएम आवास पर मारपीट करने वाले विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से फिर नोटिस भेजा गया है। अगर वह इस नोटिस का जवाब नहीं देता है तो उनकी टीम उसके आवास पर जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि वह स्वाति से पर्सनली मुलाकात करने के लिए जाएंगी।

-एजेंसी