दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस नेता के कविता की शनिवार को पेशी हुई. के कविता को शुक्रवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार किया था और दिल्ली लेकर आई थी. ये गिरफ्तारी दिल्ली के शराब घोटाले मामले में हुई है.
कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक़्त के कविता ने मीडिया से कहा, ”ये गैरकानूनी गिरफ्तारी है. हम इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे.” के कविता की गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.
-एजेंसी