महाराष्ट्र में चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने पड़ेसी राज्य के लिए बस सेवाएं बंद कर दी हैं. ये फ़ैसला महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन में भाग ले रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्नाटक की एक बस को जला दिए जाने के बाद लिया गया है.
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ज़िले के तुरोरी गांव में बीती रात बस जलाने की ये घटना हुई है. बस कर्नाटक के बीदर से पुणे जा रही थी. इस घटना में किसी यात्री को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.
रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से बस में आग लगाने से पहले यात्रियों को उतरने के लिए कहा था.
स्थानीय पुलिस इस मामले को देख रही है और घटना की जांच की जा रही है.
कर्नाटक के ट्रांसपोर्ट मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया, “जब से ये घटना हुई है, हमने महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं रोक दी हैं. वहां क़ानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बस सेवाएं बहाल किए जाने पर फ़ैसला किया जाएगा.”
ये घटना ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) ने कर्नाटक के बेलगावी ज़िले को महाराष्ट्र में विलय कराए जाने की मांग के समर्थन में नवंबर की पहली तारीख को ‘ब्लैक डे’ मनाए जाने की घोषणा की है. कर्नाटक का गठन इसी दिन हुआ था और इसे ‘राज्योत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.