कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल के बैन करने के वादे को लेकर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा है। पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले यहीं लोग प्रभु श्री राम को ताले में बंद किए थे। कांग्रेस को प्रभु श्री राम और जय बजरंग बली बोलने वालों से तकलीफ हो रही है।
कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। इस पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा- ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे। पीएम ने यहां अयोध्या में राम लला मंदिर वाली घटना का जिक्र किया, उस वक्त कांग्रेस सरकार थी।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए बजरंग दल और PFI का जिक्र करते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। जवाब में पीएम मोदी ने विजय नगर की रैली में कहा- आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान कर दिया।
#WATCH | It's unfortunate that Congress today compared Bajrang Dal with anti-national and banned PFI. People of the country will not accept it. Bajrang Dal accepts this challenge and will answer it through all democratic ways: Dr Surendra Jain, Vishva Hindu Parishad pic.twitter.com/HsruovDCbP
— ANI (@ANI) May 2, 2023
यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से तो तकलीफ रही ही है, अब उसे जय बजरंगबली बोलने वाले भी बर्दाश्त नहीं। pic.twitter.com/Qecgp62a4I
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2023
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.