बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने के बाद अब करीना कपूर OTT पर कदम रखने जा रही हैं। उनकी नई फिल्म का टाइटल ‘जाने जा’ है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका धमाकेदार टीजर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है और अन्य स्टार्स में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं। जानिए ये कब रिलीज हो रही है।
Netflix India ने शुक्रवार को सुजॉय घोष की अपकमिंग थ्रिलर मूवी Jaane Jaan का टीजर और रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है। ये जापानी ऑथर Keigo Higashino के बेस्टसेलिंग थ्रिलर नॉवेल ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का ऑफिशियल हिंदी अडेप्टेशन है।
कब होगी रिलीज
Kareena Kapoor की इस मूवी ‘जाने जा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये 21 सितंबर को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
करीना कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
करीना कपूर को पिछले साल रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में आमिर खान के साथ देखा गया था। इस साल वो दो फिल्मों में नजर आएंगी। एक ‘जान जान’ और दूसरी The Buckingham Murders। इसके अलावा वो ‘द क्रू’ में नजर आएंगी जो साल 2024 में रिलीज होगी।
Compiled: up18 News