कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

Politics

लखनऊ। कांवड़ यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और उपद्रव को लेकर अब राजनीति शुरू हो गयी है। विपक्षी दल के नेता इसको लेकर निशाना साध रहे हैं तो सत्तापक्ष के नेता इसमें विपक्षी दल के लोगों का हाथ बता रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान आया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, जो भोले बाबा के सच्चे भक्त हैं वे सच्ची यात्रा कर रहे हैं। कुछ सपाई (समाजवादी पार्टी के लोग) घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, जो भी समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी, गरीब विरोधी, महिला विरोधी काम करेगा उसकी जांच होगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

वहीं, ब्रजेश पाठक ने कहा, कांवड़ यात्रियों के बीच में समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्व कांवड़ यात्रियों के भेष में घुसकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम कर रहे हैं। हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है, जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी… हमारी सरकार कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है, ऐसे सभी अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है।

साभार सहित