दिल्‍ली में इजरायली दूतावास पहुंची कंगना, हमास को ‘आधुनिक रावण’ बताया

Entertainment

कंगना ने सोशल मीडिया पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की तस्‍वीरें और वीडियो भी शेयर की है।

कंगना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के ख‍िलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।’

वो छोटे बच्‍चों और महिलाओं को न‍िशाना बना रहे

कंगना ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा है– ‘जिस तरह से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख‍िलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा।’ कंगना ने बताया कि दूतावास में उन्‍होंने अपनी आने वाली फ‍िल्म ‘तेजस’ और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में भी चर्चा की।

कंगना ने पहले भी किया था पोस्‍ट

इजरायल को कंगना का यह समर्थन नया नहीं है। बीते दिनों भी एक्‍ट्रेस ने हमास के ख‍िलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था। तब कंगना ने लिखा था, ‘यह संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देख दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजरायल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देख मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।’

‘तेजस’ के बाद आएगी कंगना की ‘इमरजेंसी’

कंगना रनौत मंलवार को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में भी पहुंची थीं। वर्कफ्रंट पर कंगना को हाल ही तमिल फिल्‍म ‘चंद्रमुखी 2’ में देखा गया है जबकि आगे वह ‘तेजस‘ और फिर ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। सर्वेश मेवारा के डायरेक्‍शन में बनी ‘तेजस’ में कंगना भारतीय वायुसेना की अफसर तेजस गिल के रोल में हैं। यह फिल्‍म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। जबकि ‘इमरजेंसी’ में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

Compiled: up 18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.