अयोध्या पहुंच कर रामभद्राचार्य से मिलीं कंगना रनौत, प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल

Entertainment

कंगना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो रामभद्राचार्य से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। वो हवन में भी शामिल हुईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आओ मेरे राम। आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई, उनका आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया। अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं। आओ मेरे राम, आओ मेरे राम।’

कंगना ने राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले आज हनुमान गढ़ी के दर्शन किए। वहां पर उन्होंने साफ-सफाई भी की।
कंगना रनौत ने कहा, ‘हम अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं…शहर में सौंदर्यीकरण के साथ, अयोध्या वास्तव में सुंदर दिख रही है…।’

एक्ट्रेस ने ये भी कहा, ‘अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह भजन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हम ‘देव लोक’ में पहुंच गए हैं… हम उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकते जो आना नहीं चाहते। अभी अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लग रहा है…।’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.