कंगना रनौत एक बार फिर से ट्विटर पर लौट आईं हैं और अपने उसी जाने-पहचाने अंदाज में। हाल ही में कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म होने के बाद रखे गए एक इवेंट में शाहरुख खान की ‘पठान’ की तारीफ की थी और कहा था कि पठान अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में जरूर अच्छी चलनी चाहिए। हालांकि, अगले ही दिन उन्होंने फिल्म की ये कहते हुए आलोचना की कि दुश्मन देश पाकिस्तान को अच्छा दिखाने की कोशिश की गई है। इसके बाद कंगना ने एक-एक कर ट्वीट्स की बौछार कर डाली और वह अब भी नहीं रुकी हैं।
वहीं करण जौहर ने इस फिल्म की तारीफ में कहा था- प्यार हमेशा नफरत को मात देता है। आलिया भट्ट ने भी पठान के लिए लिखा- क्योंकि प्यार की हमेशा जीत होती है। अब कंगना रनौत ने एक नया ट्वीट किया है हिंदुत्व को लेकर दो टूक बातें कही हैं।
कंगना एक बार फिर बॉलीवुड वालों पर भड़की हैं। बॉलीवुड के खिलाफ अपने जाने-पहचाने अंदाज के लिए फेमस रहीं कंगना एक बार उसी अवतार में फिर से दिख रही हैं। कंगना ने बॉलीवुड के कुछ लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा उतारते हुए कहा है, ‘बॉलीवुड वालो ये नेरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिन्दू हेट से सफर कर रहे हो, अगर मैंने फिर से ये वर्ड सुना (नफरत पर जीत) तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लो और अच्छा काम करो, राजनीति से दूर रहो।’
कंगना रनौत के पोस्ट पर लोगों ने कहा, सपना देखना बंद करो
हालांकि, कंगना को इस पोस्ट के लिए ट्विटर पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा है- बहन कंगना, triumph over hate एंटी हिन्दू कैसे हो गया? एक अन्य यूजर ने कहा है- क्या आप बॉलीवुड से नहीं हो? आप क्यों ऐसी बातें करती हो?
ट्विटर पर एक ने कंगना से सवाल करते हुए कहा है- चलो पठान को साइड में करते हैं, triumph over hate का बाकी उदाहरण आपकी 9 फिल्मों को लोगों ने नापसंद किया है, ऑडियंस ने कंगना रनौत टीम को रिजेक्ट कर दिया, हम जानते हैं कि आप हताश हो।
एक ने कहा है- कंगना सपना देखना बंद करो कि बॉलीवुड के नाम पर धमकी देकर अपनी आने वाली फिल्म हिट करा लोगी, काम पर ध्यान दो और हिन्दू मुस्लिम से दूर रहो। हालांकि, कंगना के इस पोस्ट पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए भी कई लोग उतर आए हैं।
‘पठान’ की वजह से सुर्खियों में रह रही हैं कंगना
बता दें कि फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के साथ-साथ ही कंगना भी खबरों में लगातार बनी हुई हैं। ‘इमरजेंसी’ से अधिक वह ‘पठान’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं और कई लोगों को ये बातें भी अच्छी नहीं लगी हैं। एक यूजर ने लिखा भी है कि मुझे एक बात समझ नहीं आती कि एक मूवी के पीछे इतने लोग क्यों टाइम बर्बाद कर रहे हैं, सिनेमा हॉल से ज्यादा एंटरटेनमेंट तो हमें ट्विटर पर मिल जाता है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.