तेज गति से इंटरनेट सेवा मिल सके, इसके लिए अपने यहां पांचवी पीढ़ी के स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है। इसकी नीलामी को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। तभी तो अब तक हुए 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आ चुकी हैं। नीलामी चौथे दिन मतलब शुक्रवार को भी जारी रहा।
मुख्य मुकाबला किनके बीच
उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। बुधवार तथा गुरुवार को उन्होंने टक्कर की बोलियां लगाईं। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया भी 5जी स्पेक्ट्रम की दौड़ में है।
पहले दिन से ही खूब आ रही है बोली
बोली के पहले दिन मंगलवार को चार दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी गयी थी। बुधवार और गुरुवार को रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई। शुक्रवार को 17वें दौर की बोलियां शुरू हो गईं। गुरुवार को 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आई हैं।
कम से कम कितने की बोली
बोली के तहत कम-से-कम 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को रखा गया है। नीलामी विभिन्न निम्न (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3,300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.